महिला उ0नि0 शिवानी मिश्रा के द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन
(दिनेश पाण्डेय)
रावर्ट्सगंज/सोनभद्र| जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ0अमरेंद्र पौतस्यान ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन स्टॉप सेंटर के तहत पीड़ित सभी महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सकीय विधिक परामर्श एवं 5 दिन तक आवासीय सुविधा आदि प्रदान की जानी है
साथ ही वन स्टॉप सेंटर में कार्यालय अवधि में महिला पैरामेडिकल स्टाफ महिला चिकित्सक एवं एसआई महिला पुलिस अधिकारी की नियुक्ति होनी है
उन्होंने कहा कि अब घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को न्याय पाने के लिए तत्काल सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएगी अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेंगा पाक्सो रेप से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं दी जायेगी। जिसमे विधिक सहायता मेडिकल रहने की ब्यवस्था जो महिलाओं के शोषण के बाद 10 दिनों के बाद मेडिकल होता था वह अब शारी ब्यवस्थाये अब उपलब्ध एक ही छत के नीचे होगा।।