(दिनेश पाण्डेय)
रावर्ट्सगंज/सोनभद्र| पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये गये
अभियान के क्रम में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 101/2020 धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रवि धरिकार पुत्र प्रदीप
निवासी अमरावती थाना विन्ध्यांचल, मीरजापुर के द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति 01-मो0सा0 संख्या-यूपी-63-एएल-0133(कीमती-1,20,000/रू0) 02-मो0सा0 संख्या-यूपी-63-एके-3548
(कीमती-65,000/रू0) को धारा-14(1) के तहत आज दिनांक 23.01.2021 को कुर्क किया गया ।