(दिनेश पाण्डेय)
रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र| दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी उपायुक्त स्वतः रोजगार महोदय, खंड विकास अधिकारी रॉबर्ट्सगंज एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी किसानों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई
एवं किसानों को बेहतर कार्य करने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार महोदय के द्वारा श्री विधि एवं एस डब्लू आई से खेती करने की तकनीक के बारे में बताया गया
साथ ही साथ कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली आजीविका सखी एवं प्रेरणा एग्रीकल्चर टूल बैंक की स्थापना करने वाले 2 ग्राम संगठन तथा सोन बाजार का सफल संचालन करने वाले स्वयं सहायता
समूह के सदस्यों को भी इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर के माननीय सांसद महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया एवं कृषि के क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी किसानों से आग्रह किया गया
एवं जैविक खेती के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर जनपद के 1000 से ज्यादा किसान उपस्थित रहे एवं किसानों ने भी अपने अनुभवों को आम लोगों तक साझा किया।
स्वयं सहायता समूहों, किसानों एवं अन्य विभागों के द्वारा लगाए गए स्थलों का भ्रमण भी आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा किया गया एवं बेहतर कार्य करने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया गया।