सिंगरौली| कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिले मे वार्ड फ्लू रोग उदभेद के परिपेक्ष्य मे बचाव वा रोकथाम मानव जीवन की सुरंक्षा एवं लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये रोग प्रतिबंधात्मक एडवाईजरी जारी की गई है।
जिसके तहत यदि किसी कुकुट परिक्षेत्र पर वार्ड फ्लू का संक्रमण पाया जाता है तो उसे संबंधित क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिला पंचायत जनपद पंचायत नगर निगम के द्वारा पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से विनिष्टि करण की कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री मीना ने जिले के आम नागरिको से अपेक्षा की है कि वह संक्रमण की संभावना वाले क्षेत्रो से स्वंय को दूर रखे अपने आस पास के क्षेत्रो मे साफ सफाई रखे
एवं बिमार मृत पंक्षियो के संबंध मे तत्काल संबंधित ग्राम पंचायत नगर निगम पशु चिकित्सालय को अवगत कराये।