नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एकता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रवाल के मार्गदर्शन में मंगलवार को ग्राम पंचायत परासी के निवासियों को मकर संक्रांति पर्व के चलते चूडा,तिल, गुण एवं बदाम पट्टी आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर एकता महिला मंडल द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति के पर्व की अग्रिम शुभकामनायेँ दी गई तथा सभी लोगों को कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए बार बार हाथ धोने ,मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई।
गौरतलब है कि एकता महिला समिति के सौजन्य से पूर्व में भी आस पास के क्षेत्र में जन कल्याण के कार्यों को किया जाता रहा है |