सोनभद्र के कई थानों की पुलिस नही कर पाई तस्करों को अपने गिरफ्त में बाजी मार ले गयी एसटीएफ
13 कुंटल गांजा के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार
दिनेश पाण्डेय
रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र| एसटीएफ ने कोतवाली रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लोढी से ट्रक सहित गांजा पकडा हैं
उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से तस्करी करके सोनभद्र लाये जाने की सूचना थी एसटीएफ़ को मिली थी
जानकारी एसटीएफ ने ट्रक यूपी 70 AT4135 से बरामद किया कई कुंटल गांजा की कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये बताया जा रहा हैं
पूर्वांचल के कई जिलो में गांजा की पहुचायी जानी थी खेप एसटीएफ सरगना की तलाश में जुटी।