(श्रवण कुमार)
बभनी। थाना क्षेत्र के तीन गांवों में दुद्धी विधायक ने मच्छरदानी का वितरण किया क्षेत्र के बचरा बरवाटोला व अरझट ग्राम पंचायतों में हर गांव में दो सौ मच्छरदानी वितरित की गई
विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के काटने से मलेरिया टाईफाइड जैसी बिमारियों का सामना करना पड़ जाता है जिससे जागरुकता कम होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय से नहीं पहुंच पाते और देखते-देखते बिमारी गंभीर हो जाती है
इसलिए जिला मलेरिया चिकित्सक धीरेंद्र श्रीवास्तव की सहायता से बंटवाया जा रहा है धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जो मच्छरदानी दी जा रही हैं उनमें दवा लगी होती है
जिसे आप सभी लोगों को बच्चों से दूर रखना होगा जिसे वे मुंह में न लगा सकें विधायक ने बताया कि कल बभनी थाना क्षेत्र के ही तीन ग्राम पंचायत भलपहरी जिगनहवां हथियार में वितरित किया जाएगा
क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों में वितरित किया जा रहा है। इस दौरान जिला मलेरिया चिकित्सक धीरेंद्र श्रीवास्तव जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर से मान सिंह ग्राम प्रधान बचरा राज कुमार सुभाष चन्द्र लालता पांडेय सरीफ खान समेत अन्य मौजूद रहे।