बिग बॉस 14 के पिछले एपिसोड में पवित्रा पुनिया हो गई है घर से बेघर यानि अगले हफ्ते होने वाले फिनाले वीक तक पहुंचने और न पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस घर में सभी को अर्लट रहना पड़ेगा और साथ ही चौकना रहना पड़ेगा क्योंकि किसी वक्त किसी की भी बारी आ सकती है.
खुद सलमान खान ने बताया कि घर में एक-एक करके घरवालों की गिनती कम हो जाएगी और जल्द ही घर में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा. हीं आज का आने वाला एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है. घर में रुबीना पूरी जनता के सामने अपनी लाइफ से जु़ड़ा सच बताएंगी. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में रुबीना ये बताती हैं कि क्यों खुद और उनके पति इस शो को करने के लिए आए थे