नई दिल्ली चाइनीज कंपनी रियलमी एक्स7 प्रो 5जी भारत के बीआईएस सर्टिफिकेशन पर भी लिस्ट हो चुका है। टिप्स्टर सुधांशु ने अपने ट्विटर हैंडल के रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बीआईएस लिस्टिंग को शेयर किया है। डिवाइस का मॉडल नंबर आरएमएक्स 2121 है और इसे 22 अक्टूबर को सर्टिफाई किया गया है। यह मॉडल नंबर उसी डिवाइस का है जिसे एनबीटीसी सर्टिफिकेशन मिला था और इसे ही चीन में लॉन्च किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग और माधव सेठ से ट्वीट के आधार पर कहा जा सकता है कि रियलमी एक्स7 प्रो 5जी जल्द ही भारत में एंट्री कर सकता है। फोन में 120 एचझेड के रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का एस अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी तक के एलपीडीडीआर 4 रैम के साथ आने वाले इस फोन में 256जीबी का यूएफएस 2.1 स्टोरेज दिया गया है।
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसीटी 1000+ एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोटॉग्राफी के लिए इस फोन में आपको चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है। मालूम हो कि रियलमी तेजी से अपने स्मार्टफोन की रेंज को बढ़ा रही है।