अमित कुमार
कोचस(रोहतास)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कोचस स्थित वार्ड 04 आदर्श नगर के एक घर में शुक्रवार कि देर शाम स्टोप पर खाना बना रही युवती झुलसकर बहुत बुरी तरह घायल हो गयी. जिनको परिजनों के द्वारा ईलाज के लिए कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां पर मौजूद डॉ अनुपम कुमार व डॉ संग्राम सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद झुलसकर घायल हुयी महिला कि नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. जो वार्ड 04 के निवासी नरेंद्र सेठ कि 17 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी बतायी जा रही है. इस आग से बुरी तरह झुलसी महिला का ईलाज करने बाद डॉक्टरों ने पुछने पर बताया कि लगभग 70% जल चूकि है. जिसको बेहतर ईलाज के लिए हायर बर्न सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं ईलाज के क्रम में कोचस पुलिस प्रशासन ने अस्पताल पहुंचकर घायल महिला का बयान लिया गया. इस दौरान पुलिस को दिये बयान में उसने बताया कि स्टोप पर खाना बनाते वक्त स्टोप फटने से झुलसकर बहुत बुरी तरह घायल हो गयी है. वहीं परिजनों ने घायल को बेहतर ईलाज के लिए हायर बर्न सेंटर वाराणसी ले जाया गया.